Welcome to Ramdhari Smarak Mahavidyalaya
Approved by Maharaja Suhel Dev State University, Azamgarh
Welcome to Ramdhari Smarak Mahavidyalaya
Approved by Maharaja Suhel Dev State University, Azamgarh
रामधारी स्मारक महाविद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश , प्रवेश समिति की संस्तुति एवं अनुशासनाधिकारी की सहमति एवं प्राचार्य के अनुमोदन के बाद होता है | इस सन्दर्भ में कुछ सामान्य नियम निम्नांकित है :-
(क) प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय की अनुमति पर |
(ख) स्वतः स्थानांतर की स्थिति पर |
महाविद्यालय द्वारा निर्धारित नियम शुल्क प्रक्रिया सम्पूर्ण विद्यार्थियों पर एक साथ प्रभावी होगा |
पुस्तकालय सुविधा प्राप्त करने हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को पुस्तकालय कार्ड लेना आवश्यक होगा |
महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में जमा होगा प्रथम किस्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय क़िस्त फरवरी माह में अनिवार्य रूप से जा करनी होगी। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क/शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा।
नोट- शुल्क कालेज काउंटर पर जमाकर रसीद अवश्य प्राप्त करले रशीद के अभाव में शुल्क अदाएगी नहीं स्वीकार होगी।