Welcome to Ramdhari Smarak Mahavidyalaya
Approved by Maharaja Suhel Dev State University, Azamgarh

call us

9415260579, 9473835120

email us
rsmvmau@gmail.com

प्रवेश के सम्बन्ध में सामान्य नियम

      रामधारी स्मारक महाविद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश , प्रवेश समिति की संस्तुति एवं अनुशासनाधिकारी की सहमति एवं प्राचार्य के अनुमोदन के बाद होता है | इस सन्दर्भ में कुछ सामान्य नियम निम्नांकित है :-

    • महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सभी जाति, वर्ग एवं समुदाय लिंग तथा धर्म के लोग सामान अधिकार है |
    • महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन फार्म भरना अनिवार्य है , जिसे महाविद्यालय के मुख्य कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है |
    • प्रवेश छात्र एवं छात्राओं की आधार पर होता है |
    • प्रवेश आरक्षणों नियमो के आधार पर होता है |
    • प्रवेश के इच्छुक छात्रो को आवेदन फार्म पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक सूचनाओं एवं प्रमाण पत्रों के साथ अंतिम तिथि के पहले कार्यालय में जमा करना होता है |
    • प्रवेश फार्म की जाचँ प्रवेश समिति के समक्ष होता है | इसके अभ्यार्थी यदि अर्ह पाया जाता है तो उसके प्रवेश की संस्तुति प्रदान कर दी जाती है | अभ्यर्थी को कार्यालय में शुल्क जमाकर प्रवेश को पूर्ण करने का निर्देश दिया जता है |
    • प्रवेश के समय यदि कोई छात्र टी० सी० (प्रवजन प्रमाण -पत्र) आवश्यक प्रपत्र नहीं लगता तो ३० दिन के बाद उसका प्रवेश निरस्त माना जाएगा |
    • स्थानांतर परिस्थितिया केवल दो शर्तो पर संभव है |

     (क) प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय की अनुमति पर |
    (ख) स्वतः स्थानांतर की स्थिति पर |
    महाविद्यालय द्वारा निर्धारित नियम शुल्क प्रक्रिया सम्पूर्ण विद्यार्थियों पर एक साथ प्रभावी होगा |
    पुस्तकालय सुविधा प्राप्त करने हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को पुस्तकालय कार्ड लेना आवश्यक होगा |

    शुल्क

    महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में जमा होगा प्रथम किस्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय क़िस्त फरवरी माह में अनिवार्य रूप से जा करनी होगी। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क/शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा।

    नोट- शुल्क कालेज काउंटर पर जमाकर रसीद अवश्य प्राप्त करले रशीद के अभाव में शुल्क अदाएगी नहीं स्वीकार होगी।

Back to Top